
संवाददाता
सदर, मधेपुरा
मधेपुरा/बिहार : 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोसी हॉस्पिटल मधेपुरा मे धूमधाम से झंडा तोलन का आयोजन किया गया। जहाँ डॉक्टर राज किशोर कुमार ने झंडा तोलन किया तो वही कोसी हॉस्पिटल के संस्थापक – डॉ आशीष कुमार ने तिरंगे को सलामी दी ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि 15 अगस्त का दिन भारतीय लोकतंत्र और हर भारतीय के लिए काफी खास दिन है। उन्होंने कहा कि यही वह दिन है जब भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। इसी वजह से हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस रुप में मनाया जाता है। आज के समय में भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आज हम देश की आजादी की 73वीं सालगिरह मना रहे हैं।
