मधेपुरा : तबला बादक पंडित वीरेंद्र घोष को जिले के कलाकारों ने दी श्रधांजलि

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त तबला बादक पंडित वीरेंद्र घोष के निधन पर जिले के कलाकारों के द्वारा श्रधांजलि दी गयी। सभा का आयोजन जानेमाने युवा गायक रौशन के द्वारा कृष्ण मंदिर गौसला में किया।

 पंडित रामस्वरूप यादव की अध्यक्षकता में यह कार्यक्रम सम्पन हुआ, सभी कलाकार एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रधांजलि दिया। पंडित रामस्वरूप यादव ने कहा की कोशी क्षेत्र एवं उत्तर बिहार को तबला के के क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है।

 उपस्थित पंडित अनिल मिस्र ने कहा की तबला के एक युग का अंत हो गया। प्रो अरुण कुमार बच्चन ने कहा पंडित घोष अपने पसीने की एक एक बून्द से सींचकर तबला के क्षेत्र में यहां की मिटटी को उर्वर बनाया।

 मौके पर संगीत शिक्षक बाल्मीकि यादव, अनिल कुमार पंकज, मनोज कुमार, नारायण कुमार, मसुदन यादब, मदन झा, समाजसेवी आनंद कुमार, आदित्य कुमार, पृथ्वीराज यदुवंशी, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, पंडित घोष के शिष्य ओम आनंद, प्रो अरुण कुमार, प्रो सनोज कुमार आदि मौजूद थे. धन्यवाद यापन प्रो राजकमल सिंह ने किया।


Spread the news