कुमारखण्ड/मधेपुरा/बिहार : ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार द्वारा पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल जीवन हरयाली मिशन अंतर्गत जल संरक्षण और वृक्षारोपण अभियान के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बहुउद्देश्यीय भवन सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रखंड कर्मी व आमजन एवं पंचायत के जनप्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा जन संबोधन किया।
श्री कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा लोगों को संवाद दिया आज पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए कम से कम एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखें। लोगो द्वारा जल को बर्बाद किया जा रहा है उसके लिए जल नल का हर जगह व्यवस्था किया गया। ताकि की जल का बर्बादी ना हो। आमजनों को बीमारी से बचने के लिए हर घर शौचालय निर्माण का कार्य किया । पर्यावरण असंतुलन होने का मुख्य कारण है वृक्ष की कमी पृथ्वी पर इसे कई संकट उत्पन्न होता है। इसलिए वृक्षारोपण मुख्य संकल्प है। इसके लिए ठोस कार्य करेंगे। जल के लिए हरियाली वृक्ष लगाना होगा। सोलर प्लांट पावर लगााकर सरकारी भवन से इसकी शुरुआत करेंगे।
मौके पर रंजन कुमार, विनोद कुमार, मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, मुखिया विश्व बंधु बादल, ओम यादव, अमित कुमार अमन, अशोक मेहता, लीलानंद साह, भरत साह, खुर्शीद हयात, सज्जन कुमार, निर्धन मंडल, कुसुम लाल रजक, रोशन कुमार सहित मुख्य रूप से अन्य मौजूद थे।