मधेपुरा : माया विद्या निकेतन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Spread the news

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो चीफ, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : आज माया विद्या निकेतन के नया नगर मदनपुर परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखते हुए भारत की पूर्व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर सुषमा स्वराज को याद करते हुए विद्यालय की संचालिका चंद्रिका यादव ने कहा की असमय सुषमा स्वराज का जाना भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। दिल्ली की प्रथम महिला मुख्यमंत्री और केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों का सफल संचालन कर उन्होंने यह प्रमाणित किया की मौका मिले तो एक भारतीय महिला भी किसी शिखर और कीर्तिमान को स्थापित कर सकती है।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा की अपने कार्यकाल में उन्होंने जनता के छोटे से छोटे समस्याओं का समाधान कर अपनी अलग और खास पहचान बनाई। उन्होंने कहा की सुषमा स्वराज की कमी भारतीय राजनीति हमेशा महसूस करेगी।

इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक,कर्मचारी सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र – छात्राओं ने नम आंखों से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।


Spread the news