मंत्री ने जल्द निर्माण का किया वादा, विधायक कोष से सभाकक्ष, संग्रहालय भवन तथा शौचालय का होगा निर्माण⇔मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत पुस्तक, फर्नीचर तथा खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी
मधेपुरा/बिहार : लघु सिंचाई एवं विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव क्षेत्रीय भ्रमण में आये अपने पैतृक गांव बालाटोल में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान गांधी पुस्तकालय चौसा के सचिव विनोद आजाद, अध्यक्ष श्रवण कुमार पासवान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा चौसा प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मृति में 12 फरबरी 1949 को स्थापित गांधी पुस्तकालय में सभाकक्ष, संग्रहालय भवन, शौचालय तथा पुस्तक, फर्नीचर व खेलकूद सामग्री मुहैया कराने का लिखित आवेदन समर्पित किया गया।
इस पर मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने गांधी पुस्तकालय के ऐतिहासिक एवं इलाके का सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए कहा कि शीघ्र ही पुस्तकालय में विधायक कोष से नवनिर्माण एवं मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत पुस्तक,फर्नीचर तथा खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।