मधेपुरा/बिहार : लोग नोकरी मे आने के बाद ऐसों आराम और सुकून की जिंदगी जीना चाहते हैं। लेकिन उदाकिशुनगंज मे एक पदाधिकारी ऐसे भी हैं जो नोकरी में रहते हुए शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। उदाकिशुनगंज अनुमंडल मे भूमि सुधार उप समाहर्ता के पद पर कार्यरत रह कर भी दर्जनों छात्रों को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित कर रहे हैं। इसी अलख को जगाने के उपरांत देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की चौथी पुण्यतिथि के मौके पर उदाकिशुनगंज अनुमंडल के भूमि सुधार उप समाहर्ता ललित कुमार सिंह को पर्यावरण एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए कलाम यूथ लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
उन्हें यह पुरस्कार गत शनिवार को मोतिहारी में आयोजित ख्वाब फाउंडेशन की ओर से यूथ लीडरशिप कांफ्रेंस में दिया गया था। उन्हें यह अवार्ड पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ साथ शिक्षा के दिशा में उचित पहल करते हुए गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए निशुल्क शिक्षा केंद्र बिहार सिविल सर्विसेज उदाकिशुनगंज में निरंतर चला रहे है।
वही रविवार को दर्जनों छात्रों ने सम्मान समाहरोह आयोजित कर ललित कुमार सिंह को फूलों की गुलदस्ते एवं बुके देकर सम्मानित किया।
उदाकिशुनगंज डीसीएलआर ललित कुमार सिंह ने बताया कि वे हमेशा बच्चों के हरेक रविवार को निःस्वार्थ एवं निशुल्क पठन पाठन अनुमंडल कार्यालय में ही करवाते है। उन्होंने कहा कि हम ऐसे छात्रों में शिक्षा का दीप जलाने में जुटे हुए है जहां सदियों से अंधेरा था।
मौके पर शिक्षक ललित कुमार सिंह, नवल किशोर, निजामउद्दीन, श्रीनिवास वन्दना सिंह, सूचित सोनी, अमृता प्रीतम, खुशबू, रिमझिम, पल्लवी, भावना, स्वेता, प्रिया रानी, अमन, नवप्रकाश, आशीष, सुभाष रंजन, ब्रजेश, विनोद विशाल, दीपनारायण, अनामिका कुमारी, रुची, सोनम कुमारी सहित दर्जनों छात्र एवं छात्रा मौजूद थे।