मधेपुरा : स्पेलिंग बी चैंपियनशिप- 2019 की प्रारंभिक परीक्षा संपन्न, 1350 छात्र- छात्राओं ने लिया भाग  

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : राज मैनेजमेंट द्वारा विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए प्रति वर्ष स्पेलिंग बी चैंपियनशिप आयोजित की जाती है। जिससे छात्र अंग्रेजी शब्दों को शुद्ध – शुद्ध लिखना एवं उच्चारण करना जान सके।

 राज मैनेजमेंट के सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि छठीं इंटर स्कूल स्पेलिंग बी चैंपियनशिप- 2019 का आयोजन दो चरणों मे सम्पन्न होगी, प्रारंभिक परीक्षा रविवार को संपन्न हुई। जिसमें 1350 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए दो केंद्र टीपी कॉलेज एवं बीएल हाई स्कूल मुरलीगंज को बनाया गया था। मुख्य परीक्षा 18 अगस्त को सम्पन्न होगी।

 टीपी कॉलेज के प्रधानाचार्य सह आयोजन समिति के अध्यक्ष डा केपी यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रतियोगिता की समन्वयक सोनी राज ने  बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के 32 विद्यालयों बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरलीगंज, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंहेश्वर, लिट्ल बर्डस स्कूल, ब्राइट एंजेल्स स्कूल, डीग्रेशिया इंटरनेशनल स्कूल, हॉली क्रॉस स्कूल, तुलसी पब्लिक स्कूल, किरण पब्लिक स्कूल, आरआर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, चिल्ड्रेन फ्यूचर एकेडमी मुरलीगंज, जितेंद्र पब्लिक स्कूल, मुरलीगंज पब्लिक स्कूल, सार्क इंटरनेशनल स्कूल, यूके इंटरनेशनल स्कूल, दार्जीलिंग पब्लिक स्कूल, सेंट जोन्स पब्लिक स्कूल, डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल, केएनएम इंटरनेशनल स्कूल, ग्रीन वैली स्कूल, ज्ञान विहार यूनीवर्सल स्कूल,  हॉली एंजेल्स स्कूल, परफेक्ट चॉइस कोचिंग सेंटर, एसएनपीएम +2 स्कूल, केशव कन्या उच्च विद्यालय, राधा सत्येंद्र पब्लिक स्कूल, मधेपुरा पब्लिक स्कूल, ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल, कामेश्वर पब्लिक स्कूल पतरघट, सेंट्रल विद्या मंदिर, पृथ्वीचंद पब्लिक स्कूल सिंहेश्वर, एस०वी गुरुकुल, सिंहेश्वर, वत्स इंग्लिश क्लासेस, सेंट विलियम्स स्कूल के छात्रों ने भाग लिया।

 प्रतियोगिता के अवसर पर टीपी कॉलेज के प्रधानाचार्य डा केपी यादव, आयोजन सचिव सावंत कुमार रवि, समन्वयक सोनी राज सहित सफल आयोजन के लिए मिथिलेश वत्स, अमित कुमार अंशु, विजय, रवि, आतिफ, मनीष, दीपक, शिल्पा, शिल्पी, नैंसी, गौतम, अंशु, यशस्वी, ऋचा एवं अन्य मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School