मधेपुरा : 24 घंटे के अंदर पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को किया सकुशल बरामद, दो अपहरणकर्ता भी गिरफ्तार

Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : गुरूवार को सदर प्रखंड के मिठाई के पास से अपहृत व्यक्ति मो हसनैन को पुलिस ने शुक्रवार को सहरसा जिला अंतर्गत सलखुआ के पास अपराधी के साथ सकुशल बरामद किया गया।

इस बाबत शुक्रवार को सदर थाना में प्रेसवार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि गुरूवार मो हसनैन के पुत्र मो आशिफ ने पिता के बरामदगी को लेकर आवेदन दिया था। मामले को संज्ञान में लेकर एक टीम घटित की गयी। टीम में बिपिन कमांडो,  टेकिंनकल सेल अभिषेक कुमार, अमर कुमार, अमित कुमार, एसआई अरुण सिंह एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

वहीँ एसपी के समक्ष मो हसनैन ने बताया कि मुझे छह लोगों ने अपहरण किया और मेरे पुत्र मो आशिफ से फोन पर डेढ लाख रूपये फिरौती मांग कर रहे थे। अपहरणकर्ताओं मेरे पुत्र को धमकाते हुये कहा कि पैसा नहीं देगा तो पिता को जान से मार देंगे। इसके बाद टीम ने मो हसनैन को सहरसा के अंतर्गत सलखुआ के पास अपराधी के साथ बरामद किया।

अपहरणकर्ता में सौरबाजार निवासी श्याम सुंदर यादव के पुत्र पपलेश कुमार, सौरबाजार के अंतर्गत सलखुआ निवासी योगेंद्र के पुत्र मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया। एसपी के समक्ष अपराधी ने बताया कि इस अपहरण काण्ड में उनके साथ अन्य दो भी शमिल थे, जिनका राहुल कुमार, सुमन कुमार, यह दोनों मधेपुरा सदर प्रखंड के अर्राहा गांव निवासी है।

 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला पैसे की लेन देन का है। फिलाल दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है और अन्य दो फरार अपराधियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

 ज्ञात हो कि मो हसनैन मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के मस्जिद चौक वार्ड नंबर 11 निवासी है जो वर्तमान में अपने ससुराल, सहरसा बस्ती वार्ड नंबर 38 में रहते है। वह गुरूवार को सहरसा से मधेपुरा अपने घर आ आ रहे थे, इस दौरान मिठाई में अपराधियों के द्वारा इसका अपहरण कर लिया गया था।


Spread the news