मधेपुरा/बिहार : जिलाधिकारी मधेपुरा नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा भवन में आज सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई।
बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों के सी डब्ल्यू जे सी, एमजेसी एवं एलपीए वादो की समीक्षा की गई जिनमें सबसे अधिक शिक्षा विभाग के 90 मामले, सी डब्लू जे सी के छह मामले, एमजेसी के एवं दो मामले, एलपीए के पाए गए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में कुल 5 मामले, सहकारिता विभाग में 9 मामले, अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा के पास 24 मामले, उदाकिशुनगंज के पास 8 मामले, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम के पास चार मामले आदि पाए गए।
जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को एमजेसी के मामलों को एक सप्ताह के अंदर डिस्पोज करने का निर्देश दिया गया उनके द्वारा बताया गया अगली बैठक से पूर्व इन मामलों को डिस्पोज कर के ही बैठक में आना है। एनएच की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता एनएच को पर्वती साइंस कॉलेज के सामने जहां जल जमाव की समस्या है को त्वरित निदान करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त जिला कृषि पदाधिकारी को फसल क्षति का आकलन कर शीघ्र ही अग्रतर और कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया ।
विद्युत की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा दोनों कार्यपालक अभियंता प्रोजेक्ट एवं आपूर्ति एवं कार्यरत एजेंसियों क्रमशः लुमिनो एवं गोपीचंद को कड़ी फटकार लगाते हुए समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूरा करने का निर्देश दिया । एजेन्सी को जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया यदि तय समय सीमा में कार्य नहीं पूर्ण हुआ तो कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी । शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मध्यान भोजन में रिकवरी की स्थिति एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से किताबों की उपलब्धता की स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया।
वहीँ बैठक में विलंब से आने वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनका वेतन बंद करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। जिन अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया उनमें सहायक अभियंता लघु सिंचाई, सहायक अभियंता राघोपुर सिंचाई प्रमंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, सहायक अभियंता आरडब्ल्यूडी, सहायक अभियंता त्रिवेणीगंज नहर प्रमंडल, सहायक अभियंता नहर प्रमंडल मुरलीगंज, रेंजर , पीडी आत्मा, इसके अतिरिक्त डीपीओ आईसीडीएस, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, एवं सीओ ग्वालपाड़ा का वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपस्थित अंचल अधिकारी उदाकिशुनगंज, ग्वालपाड़ा, शंकरपुर एवं चौसा द्वारा बताया गया कि शनिवार को जनता दरबार में उनके थाना प्रभारियों ने भाग नहीं लिया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त चारों थाना प्रभारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त विनोद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिव कुमार शैव, अपर समाहर्ता उपेंद्र कुमार एवं अन्य विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।