नालंदा : इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के पूर्व जनरल सेक्रेट्री स्व. ऐनुल आबेदीन की पुण्यतिथि मनाई गई

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार: जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के गढ़ पर मुहल्ले में इंडिय यूनियन मुस्लिम लीग के बिहार प्रदेश के पूर्व जेनरल सेक्रेट्री सैयद ऐनुल अबेदीन के पुण्यतिथि के अवसर पर के मुस्लिम यूथ लीग नालन्दा की एक बैठक का आयोजन किया ।

बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश के जनरल सेक्रेट्री सैयद शहजाद आबेदीन ने की। इस अवसर पर उपस्थित लोग ने स्वर्गीय सैयद जैनुल आबेदीन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए खैराज-ए-अकीदत पेश की और स्वर्गीय ऐनुल आबेदीन  के लिए दुआए मग़फिरत के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

बैठक में मौजूद मुस्लिम यूथ लीग बिहार के प्रदेश जेनरल सेक्रेट्री सैयद शहज़ाद आबेदिन ने कहा कि स्वर्गीय ऐनुल अबेदीन ने अपनी ज़िंदगी का 35 साल मुस्लिम लीग के कार्यक्रमों में लगा दिया और जबतक जीवित रहे कौम, समाज और मिल्लत के लिए आवाज़ उठाते रहे । इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग उनकी कुर्बानियों को कभी भुला नही सकता उनकी मृत्यु भी पार्टी के चुनाव प्रचार के दौरान ही हुआ था। आज वो पूरे इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के लिए अदर्श और उदाहरण स्वरूप है।

बैठक में मौजूद लोगों ने भी कहा कि स्वर्गीय सैयद ऐनुल आबेदिन  मज़हब और जाति समाज के लोग के हक के लिए हमेशा खड़े रहते थे। पार्टी में उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।

बैठक में सैयद शहज़ाद आबेदिन, मोहम्मद नेसार अहमद, एस राजा, मोहम्मद हसीब, मोहम्मद छोटू, मोहम्मद नौशाद आदि के अलावा सैकड़ों की संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School