मधेपुरा : पूर्व मंत्री ने शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : पूर्व प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद सिंह की दुर्घटना में हुई मौत की खबर मिलते ही पूर्व मंत्री डॉ रेणु कुमारी कुशवाहा और बिजय कुमार सिंह कुशवाहा ने सोमवार को उनके गमैल स्थित पैतृक आवास पर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की ।

मौके पर मौजूद परिजन व ग्रामीणों ने घटना की जानकारी देते हुए पुलिस की निष्कृयता पर खेद जताया। ग्रामीणों ने बताया कि जिस बाइक से उन्हें ठोकर मारा गया आज भी वह बाइक ग्रामीणों के पास रखा हुआ है । घटना की लिखित सूचना थाने को दी गई लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से यहाँ हतासा का माहौल है ।

शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे नेता द्वय ने ग्रामीणों की शिकायत पर एसपी संजय कुमार सिंह से दूरभाष पर बातचीत कर स्थिति से अवगत कराया। उन्होनें इस दिशा में उचित कार्रवाई का भी आग्रह किया। परिजनों के मुताबिक वे साईकिल से बिहारीगंज बाजार से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार की ठोकर से वे दुर्घटना के शिकार हुए। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हुई। सोमवार को उनके आवास पर शोक सभा का आयोजन किया गया।

मौके पर मुख्य रूप से मनोज झा, अजय सिंह, विकास मेहता, अजय मेहता, पूर्व मुखिया विपिन कुमार, कपिलदेव यादव, मृत्युंजय मेहता, जितेंद्र मेहता, विवेकानंद सिंह, श्रवण झा, मनोज सिंह, बृजेश कुमार, नीरज कुमार सिंह आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School