नालंदा : अल्फा इंटरनेशनल स्कूल के नई शाखा का मंत्री श्रवण कुमार ने किया उद्घाटन

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार: जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित रांची रोड पालिका बाजार में अल्फा इंटरनेशनल स्कूल की नई शाखा की ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और संसद कौशलेंद्र कुमार संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि शिक्षा के बगैर एक अच्छी समाज की कल्पना करना असंभव है। उन्होंने कहा की शिक्षा एक ऐसी चीज है जो सभी मार्गों को दर्शाता है शिक्षा के बगैर मनुष्य पहाड़ के पत्थर के समान है शिक्षा एक ऐसी धन है जो कोई चुरा नहीं सकता। शिक्षा से ही समाज में फैले व्याप्त भ्रष्टाचार और बुराई को खत्म कर सकते हैं। नालंदा संसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि यहां पर अल्फा इंटरनेशनल स्कूल की नई शाखा खुलने से अभिभावकों को अच्छी शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा यह जिले की दूसरी शाखा है पहली शाखा नूरसराय बाजार में स्थित है जो शिक्षा के मामले में बच्चों ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस स्कूल के बच्चे शिक्षा के मामले में जिला का भी नाम रोशन किया।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं आज के युग में शिक्षित होना अति आवश्यक है। इस अवसर पर अल्फा इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सीपी सिंह ने कहा कि हमारा मकसद नई शाखा खोलने का इसलिए था कि हमारी शाखा ने नूरसराय में बच्चों के बीच बहुत ही प्रभावशाली छाप छोड़ा है इसलिए हमने बिहार शरीफ में भी नई शाखा खोलने का फैसला किया था जो आज से शुभारंभ हो गया।

इस अवसर पर बिहार शरीफ के विधायक डॉक्टर सुनील कुमार, राजगीर विधायक रवि ज्योति, पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार के अलावे शहर के शिक्षक, बुद्धिजीवी और समाजसेवी व्यक्ति उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School