दरभंगा पुलिस को बाइक चोर के साथ चोरी का 13 बाइक भी किया बरामद, 6 गिरफ्तार

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : ज़िला में सक्रिय बाइक चोर अपराधियो को पकड़ने में दरभंगा पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। एक बार फिर 13 चोरी की बाइक के साथ 5 बाइक चोर गिरोह के सदस्य एवं एक खरीदार को गिरफ्तार किया गया है।

कोर्ट परिसर के बाहर बाइक चोरी करते मनीगाछी थाना क्षेत्र के दोवड़ा गांव निवासी लक्ष्मण सदाय के पुत्र भरत सदाय को रंगे हाथ पकड़ लिया था जिसके निशानदेही पर पुलिस ने अब तक 13 चोरी के बाइक को बरामद किया है। भरत के निशानदेही पर पुलिस ने गिरोह के सदस्य उसी थाना क्षेत्र के मकरंदा गांव निवासी नित्यानंद झा के पुत्र सौरव झा को भी हिरासत में लिया गया था। लेकिन सौरभ के पास गाड़ी के सभी कागजात सही पाए जाने के बाद उसे छोड़ दिया।

बताया जाता है कि जिले के भवानीपुर, बेनीपुर, मधुबनी शहर और झंझारपुर एवं दरभंगा शहर से भी लगभग दर्जनों बाइक की चोरी इन लोगों के द्वारा किया गया है। इनलोगों ने चोरी की थी। मनीगाछी थाना क्षेत्र के कनखल गांव निवासी मोहम्मद जुबेर आलम के पुत्र मोहम्मद जाहिद हुसैन उसी थाना क्षेत्र के मोनारेका निवासी मो. सदरनल के पुत्र मो. बाबर पठानकवइ के निवासी मो. आरिफ के पुत्र सरफराज खान, गोपालपुर निवासी बैधनाथ महतो के पुत्र आकाश कुमार महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस पकड़े गए बाइक चोर गिरोह के सदस्यों के निशानदेही पर जगह-जगह छापेमारी कर रही है। उम्मीद किया जा रहा है कि इससे जुड़े अन्य अपराधियो की भी जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी।


Spread the news