दरभंगा : अलग अलग घटनाओ में तीन की हुई मौत, टेस्ट ट्यूब अस्पताल में पंखे से लटका मिला एकाउंटेंट का शव

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा ज़िला का सबसे चर्चित अस्पताल दारुभट्टी चौक स्थित मेट्रो टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में आज एक अकाउंटेंट की लटकी हुई लाश कमरे से मिली। मृतक की पहचान कमतौल थाना क्षेत्र बरिओल निवासी स्व. कलीमुल्लाह अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र रफीउल्लाह अंसारी उर्फ राजू के रूप में हुआ पिछले 6 माह से इस।अस्पताल में अकाउंटेंट के पद पर कार्य कर रहे थे।

घटना की सूचना पर लहेरियसराय थाना के इंस्पेक्टर रामकिशोर शर्मा, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार और राशिद परवेज आदि ने पहुँचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया। अस्पताल के व्यवस्थापक ने पुलिस को बताया कि घटना लगभग सुबह 10:30 बजे की है। अंदर से दरवाजा बंद होने पर अस्पताल के लोगों ने गेट को तोड़कर लाश को देखा। वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों का कहना है कि मेरा बच्चा कुछ दिनों से अस्पताल के कार्य से तनाव में था और उसकी हत्या कर दी गई है। लहेरियासराय थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकता है। हत्या या आत्महत्या है रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।

सदर एसडीपीओ ने बताया के फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। हालांकि अस्पताल प्रबंधकों का कहना है यह मामला आत्महत्या का है। राजू के मामा मो. इरफान अंसारी एवं कमरान अंसारी का कहना है कि यदि आत्महत्या का यह मामला है तो राजू अपने घर पर भी कर सकता था। आखिर क्या वजह है कि अस्पताल में सुबह आने के 1 घंटा बाद ही उसने आत्महत्या किया। दूसरी घटना एपीएम थाना के अनारकोठी के मुसहरी टोल की है। स्थानीय लोगो के अनुसार रामभद्र पुर निवासी 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने मुसहरी टोल पर जाकर दारू पिया उसके बाद उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बबलू मंडल के रूप में हुआ।

तीसरी घटना विशनपुर थानाक्षेत्र के शोभन-एकमी बाईपास सड़क में भरौल चौक के पास बाढ़ के पानी में एक 27 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। घटना स्थल पर मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक विक्षिप्त प्रवृत्ति का था जो कई दिनों से उसी चौक के इर्दगिर्द भटक रहा था। घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने शव को कब्जे में लेकर डीएमसीएच भेजा।


Spread the news