मधेपुरा : सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत बच्चों को बाढ़ की विभीषिका से जुझने का दिया टिप्स

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : बाढ़ एक विनाशकारी आपदा है जिससे जानमाल का भारी नुकसान होता है । इस दौरान खतरों से लड़ने की क्षमता और विशेष सतर्कता ही हमारा बचाव कर सकता है । लिहाजा बाढ़ से बचाव के लिए प्रत्येक बच्चे को प्रशिक्षित करना जरूरी है ।
उक्त बातें महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा के प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान ने कही । वे आज शनिवार को विद्यालय में आयोजित सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम में बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष बिहार की आधी आबादी बाढ़ की चपेट में आती है । इस प्रकृतिक आपदा से बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरा रहता है । लिहाजा सरकार के निर्देश पर स्कूली बच्चों को बाढ़ से बचाव की जानकारी दी जा रही है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फोकल शिक्षक भालचंद्र मंडल ने कहा कि बाढ़ एक क्षेत्र में अत्यधिक पानी के जमा होने के कारण होती है। यह अक्सर भारी वर्षा का परिणाम है। नदी या समुद्र के पानी के अतिप्रवाह, बांधों के टूटने और बर्फ के पिघलने से भी कई क्षेत्रों में बाढ़ आती है। तटीय क्षेत्रों में, तूफान और सुनामी इस स्थिति को लाने के लिए जाने जाते हैं। फोकल शिक्षिका रीणा कुमारी ने कहा कि बाढ़ अपने साथ विध्वंस लेकर आती है । उन्होंने कहा कि इससे प्रकृति सहित बड़ी आबादी का नुकसान होता है । लिहाजा इस बड़ी आपदा से बचाव की जानकारी जरूरी है ।
सनद रहे कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से प्रत्येक सप्ताह विद्यालय में आयोजित सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम में आज बच्चों को शिड्यूल के मुताबिक बाढ के खतरे और बचाव की जानकारी दी गई । इस दौरान फोकल शिक्षक भालचंद्र मंडल और रीणा कुमारी के द्वारा बच्चों को जलग्रहण क्षेत्र में विभिन्न प्रकार से माॅक ड्रील कराकर बाढ़ की विभीषिका से जुझने का टिप्स दिया गया । गौरतलब है कि कार्यक्रम के पूर्व भूतपूर्व राष्ट्रपति डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया ।
मौके पर समन्वयक विजय कुमार, प्रेमप्रकाश, शिक्षक यहिया सिद्दीकी , प्रणव कुमार, राजेश कुमार, सत्यप्रकाश भारती, मंजर इमाम, शमशाद नदाफ, शिक्षिका मंजू कुमारी, नुजहत परवीन,शिक्षा सेविका सुफिया शबनम सहित बालप्रेरक व छात्रगण उपस्थित थे ।


Spread the news
Sark International School