मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी ने किया रजवाड़ा बांध, मरम्मत कार्य का निरीक्षण

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुज़फ़्फ़रपुर/बिहार : मुशहरी प्रखंड के रजवाड़ा बांध की मरम्मत का जायजा लेने के लिए डीएम आलोक रंजन घोष शुक्रवार को रजवाड़ा बांध पहुंचकर मरमती कार्य का रीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार सीओ मुशहरी और नगर आयुक्त साथ में थे।

उन्होंने बांध में लगातार हो रही रेनकट को लेकर भी बांध के कार्यपालक अभियंता सहित सभी को विशेष निर्देश दिया है और मामले में लगातार नज़र रखे जाने के भी आवश्यक निर्देश दिया। ज्ञात हो कि बीते 2017 में हुए बांध टूटने के बाद आसपास के कई गांव जलमग्न हो गए थे और सैकड़ो एकड़ जमीन में लगी फसल बर्बाद हो गई थी, जिसके बाद बांध का पुनः निर्माण कर सलुईट गेट बनवाया गया।

वहीं बीते 2 दिनों से रेनकट के कारण बांध में दरार जैसी निशान बन गया। जिसकी आशंका पर राज्य सरकार जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के द्वारा इसका देख रेख किया जा रहा है।वहीं लगातार बारिश के साथ ही जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण के द्वारा रतजग्गा किया जा रहा है।


Spread the news