मधेपुरा : एसपी ने किया मुरलीगंज थाना का वार्षिक निरीक्षण

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : पुलिस कप्तान संजय कुमार ने बुधवार को मुरलीगंज थाना का वार्षिक निरीक्षण कर अधिकारियों को कई निर्देश दिया है। लगभग 5 घंटे के निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान ने बारी-बारी से सभी अभिलेख पंजियो का जांच किया। इस दौरान थाना के सभी अधिकारी काफी सख्त दिखे।

एसपी संजय कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि साल में एक थाना के सभी अभिलेख पंजियो का निरीक्षण किया जाता है और अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है। उन्होंने कहा कि अभिलेख पंजी जांच के दौरान कई त्रुटियां पाई गई है। त्रुटियां को सुधारने और लंबित काण्डो की जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। कई मामले के निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने का सख्त निर्देश दिया गया है।

 इस दौरान थाना के सभी अधिकारी मौजूद थे।


Spread the news