
ब्यूरो, नालंदा
नालंदा/बिहार: जिला मुख्यालय बिहाशरीफ के एतवारी बाज़ार स्थित किराया का मकान लेकर सेक्स रैकेट चलाने की सूचना पर बिहारशरीफ थाना पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी किया जहां से पांच युवक और एक लड़की को हिरासत में लिया और कमरे से आपत्ति जनक समान भी बरामद किया। इस दौरान रैकेट का संचालक फरार हो गई।
डीएसपी इमरान परवेज़ ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि एक घर मे सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। इस सूचना के बाद बिहार थाना की पुलिस ने छापेमारी कर इस मामले का खुलासा किया ।
आपको बतादें की इस धंधे की संचालिका पूर्व में भी जेल जा चुकी है पूर्व में यह लहेरी थाना के शिवपुरी मोहल्ले गांव की सीधी साधी लड़कियों को बहला फुसला कर देह वयापार का धंधा कराती थी।