मुजफ्फरपुर : सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे-सहनी

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। सेवा भाव,कर्तब्य चेतना और पारदर्शिता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन करें ताकि जो पिछड़े हैं वो और आगे बढ़कर समाज के मुख्य धारा में खुद को ला सकें।

उक्त बात राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष भगवान लाल सहनी  ने जिलास्तरीय पदाधिकारियो के साथ समीक्षात्मक बैठक में कही। उक्त बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित थी। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आदेश दिया।

इसके पूर्व जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने अध्यक्ष श्री सहनी को  जिले में  पिछड़े वर्ग के उत्थान से संबंधित चल रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के अन्तर्गत चल रही योजनाओं के संबंध में अधतन स्थिति से अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया। विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आपूर्ति, परिवहन,पशुपालन,मत्स्य, उद्योग इत्यादि विभागों की समीक्षा की गई।

बैठक में सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, अपर समाहर्ता राजेश कुमार,अपर समाहर्ता -आपदा  अतुल कुमार बर्मा, दोनो अनुमंडल पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी ,डीपीआरओ कमल सिंह के साथ अन्य विभागो के पदाधिकारी मौजूद थे।


Spread the news