मधेपुरा : बाल संसद का किया गया गठन

Sark International School
Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के बुधामा संकुल अन्तर्गत मध्य विद्यालय बैजनाथपुर में बाल संसद का गठन हुआ। विद्यालय में मंगलवार को बाल संसद गठन की कार्यवाही निर्वाचन के माध्यम से की गई। निर्वाचन में नियुक्त हुए बाल पदाधिकारियों को प्रधानाध्यापक शंकर सिंह ने शपथ ग्रहण कराया। स्कूल में हुए निर्वाचन के प्रति बच्चों में खास उत्साह देखा गया। 

मध्य विद्यालय बैजनाथपुर में निर्वाचन को लेकर एक सप्ताह से कार्यवाही चल रही थी। इसमें नामांकन व पर्चा वापसी एवं अंत में बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। बाल प्रत्याशियों ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बीच जमकर चुनावी प्रचार-प्रसार भी किया। बाल निर्वाचन को शांति से संपन्न कराने में शिक्षक मतदानकर्मी की भूमिका में नजर आए तो बच्चे भी प्रत्याशी व वोटर बने रहे। चुनाव समापन के बाद मतगणना कर निर्वाचित प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी गई।

प्रधानाध्यापक शंकर सिंह ने बताया कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाना और जागरूक करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम के अन्त में तालियों की गड़गड़ाहट से मंत्ररी मंडल के सभी साथियों भव्य स्वागत किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री सोनी कुमारी, उप प्रधानमंत्री रवि कुमार, शिक्षा मंत्री आलोक कुमार, उप शिक्षा मंत्री रिंकु कुमारी, खेल व क्रीड़ा मंत्री गुलशन कुमार, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री प्रदीप कुमार, जल एवं कृषि मंत्री सोनु कुमार, विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री जय कुमार, सुरक्षा मंत्री राजा कुमार व संयोजक के रूप में महेंद्र रजक, विनीता सिन्हा सहित सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थी।


Spread the news
Sark International School