मुजफ्फरपुर/बिहार : द्वारिका नाथ हाईस्कूल के मैदान मे रविवार की दोपहर श्रावणी मेले का विधिवत उद्धाटन बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने करते हुए कहा कि बिहार का सुप्रसिद्ध धाम बाबा गरीब नाथ धाम है ।
उद्धाटन समारोह आयोजित संस्कृत रंगारंग कार्यक्रम के साथ आरम्भ हुआ । मालूम हो कि इस श्रावणी मास मे चार सोमवारी है । काॅवरया पहले धाट से जल उठा कर बाबा गरीब नाथ मंदिर मे आकर जल अर्पण करते है । इधर श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है ।
उद्धाटन समारोह के दौरान पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, स्थानीय सांसद अजय निषाद, वैशाली संसद वीणा देवी, बोचहा विधायक बेबी कुमारी, कुढनी विधायक केदार गुप्ता, एम एल सी दिनेश सिंह, वरिय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, जिला अधिकारी आलोक रंजन धोष, मंदिर के प्रधान पुजारी विनय पाठक, डी पी आर ओ कमल सिंह सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी सहित श्रद्धालु गण उपस्थित थे ।