छातापुर/सुपौल/बिहार : नहर का साईफन पार करने के क्रम में 9 वर्षीय बच्ची का पैर फिसल जाने के कारण पानी में डूबने से मौत ।
जानकारी अनुसार छातापुर प्रखंड अन्तर्ग राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के राजेश्वरी पश्चिमी पंचायत के वार्ड नम्बर चार बेरिया गांव निवासी अरबिंद मंडल की 9 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी रविवार को लगभग 11 बजे गंगापुर बितरनी नहर का साईफन पार कर अपने खेत मां के पास खाना लेकर जा रही थी उसी क्रम में पैर फिसल जाने से नहर में गिर गई, पानी की तेज बहाव में चले जाने के कारण पानी मे डूबकर उसकी मौत हो गई ।
पानी मे डूबने की सूचना साथ मे जा रही 8 वर्षीय ज्योति कुमारी द्वारा परिजनों को दिया गया, घर से एक किलोमीटर दूर रहने के कारण जबतक परिजन वहाँ पहुंचे तबतक बच्ची की मौत हो चुकी थी । घटना को लेकर परिजनों में कोहराम का माहौल व्याप्त है । बच्ची की मां आशा देवी का रो रो कर बुरा हाल है । जानकारी देते हुए लोगो ने बताया कि अरबिंद मंडल को दो पुत्री एक एक पुत्र में सबसे छोटी पुत्री थी । श्री मंडल अपने जीविकोपार्जन को लेकर बाहर राज्य पंजाब में मजदूरी करते हैं । घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा राजेश्वरी ओपी सहित अंचलाधिकारी को दिया । सूचना पाकर ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, स्थानीय राजस्व कर्मचारि जयशंकर मिश्र मृतक बच्ची के घर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु सुपौल भेज दिया ।
घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया सुमित्रा देवी, मुखिया प्रतिनिधि जगदीश मेहता, दीवार मंडल, प्रदीप मंडल, केवलकृष्ण ठाकुर, ललित कुमार, बिंदेश्वरी मंडल आदि लोगो ने मृतक बच्ची के घर पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाया ।