दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर जाप(लो) ने जताया शोक

Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

बिहार : जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने अपने संयुक्त वक्तव्य दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री  शीला दीक्षित के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की ।

इस दौरान उन्‍होंने कहा कि सकारात्मक सोच रखने वाली जन नेता एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी का निधन बहुत दुखद है। उनके परिजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। उनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है। विकास के प्रति सोच रखने वाली तथा दिल्ली को सजाने और संवारने में इनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा।  समाज के सभी तबकों एवं वर्गों को साथ लेकर चलने में इनका विश्वास और सोंच था।  इस दुख की घड़ी में  जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक इनके परिवार के साथ खड़ा है। 


Spread the news