मधेपुरा : जयरामपुर-पकिलपार, जर्जर व अधूरी सड़क की जांच को पहुंचे विभागीय अधिकारी

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : एनएच 107 से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क  जयरामपुर होते हुए पकिलपार तक जाने वाली मुख्य सड़क का शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता ने जांच किया। इस दौरान जर्जर व अधूरी सड़क की स्थिति पर पदाधिकारीयो ने संवेदक की लापरवाही से ग्रामीणों को हो रही समस्या पर खेद व्यक्त किया। साथ ही संवेदक पर कार्रवाई की बात कही।

जांच के दौरान स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया।  बताया गया कि एनएच 107 सिनेमा चौक से जयरामपुर होकर पकिलपार तक जाने वाली मुख्य सड़क विगत सात वर्षो अधूरा पड़ा हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बन रही सड़क अधूरा हैं। इसमें विभागीय सहित संवेदक की लापरवाही हैं। जिस कारण स्थानीय ग्रामीण सहित आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी होती हैं। यह मुख्य सड़क हरिपुरकला, तीनकोनवा, सिंग्यिान, दिवरा सहित कई पंचायत एवं गांवो को जोड़ती हैं। इस सड़क होकर प्रतिदिन सैकड़ो लोग आवागमन करते हैं। बारिश के मौसम में सड़क की स्थिति काफी बदत्तर हो जाती हैं। सड़क तीन फीट कीचर में तबदील रहता हैं। जिसकारण यहां के ग्रामीण बारिश में मौसम में बेटी की विवाह नही कर पाते हैं। साथ ही यहां गर्ववती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचा नही पाते हैं।

वही समाजसेवी विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू यादव ने कहा बरसात के मौसम में  सड़क पर कीचड़ की वजह से आवागमन बाधित हो जाता हैं। साथ ही बच्चों का स्कूल जाना भी प्रभावित होता हैं। करीब चार माह तक सड़क की गंभीर स्थिति से स्थानीय लोग परेशान रहते हैं।

वही ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क की जर्जर स्थिति से लोगों को परेशानी हो रही हैं। लोगों की परेशानी को देखते हुए एफडीआर से तत्काल सड़क को मोटेरेबल किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि संवेदक के उपर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को भेंज दिया गया।


Spread the news