मुजफ्फरपुर : रिश्वत लेना सब इंस्पेक्टर को पड़ा बड़ा मंहगा, चढ़ा निगरानी टीम के हत्थे

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : नगर थाने मे दजॅ केश संख्या  79 /19 के आरोपीयो के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सब इंस्पेक्टर शंभू कुमार ने पन्द्रह हजार रुपए की धूस माँगना बड़ा मंहगा पडा। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने फिर इस बार एक धूसखोर पुलिस अफसर को पकड़कर निगरानी कार्यालय ले गई जो पन्द्रह हजार रुपए बतौर धूस ले रहा था ।

दरअसल इनके खिलाफ इसी आऊट पोस्ट बालू धाट के रहने वाले शंकर सहनी ने निगरानी हेडक्वार्टर मे एक शिकायत दर्ज कराया था । निगरानी हेडक्वार्टर ने इस मामले की जांच कर कारवाई करने का जिम्मा डी एस पी गोपाल पासवान को दिया । इस के बाद गुरुवार शाम डी एस पी की टीम ने मुजफ्फरपुर पहुंच कर सिकंदरपुर आउट पोस्ट पर छापेमारी कर रंगे हाथ धूस लेते हुऐ सब इंस्पेक्टर को धर दबोचा ।

पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर के ही निगरानी कोर्ट मे सब इंस्पेक्टर को पेश किया जाएगा ।


Spread the news
Sark International School