दरभंगा : मनीगाछी प्रखण्ड मुख्यालय में बाढ पीड़ित के बीच राहत सामग्री का हुआ वितरण, घंटो बवाल, पुलिस ने किया डंडा चार्ज

Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : बुधवार को सुबह से ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न गाँवों से राहत की माँग को लेकर प्रखण्ड मुख्यालय पहुँचने लगे बाढ पीड़ितों के द्वारा राहत की माँग को लेकर घंटों बवाल करने से अफरातफरी का माहौल बना रहा। जिससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए पिकअप वैन रखी राहत साम्रगी बाढ पीड़ित ने लूटी ली। पुलिस प्रशासन ने बाढ पीड़ित पर डंडा चार्ज करना पड़ा जिससे कई लोग घायल भी हो गये।

जानकारी के अनुसार लगभग आधा दर्जन से अधिक पंचायत के लगभग पचास हजार आबादी से अधिक लोग बाढ़ से पुर्ण तरह प्रभावित हैं और आंकड़ा बढता ही जाऐगा क्योंकि धीरे-धीरे हालत समान की स्थिति आती जा रही? अंचल सूत्र के मुताबिक अबतक महज एक हजार पैकट बना खाना जिला से भेजे गए हैं।लोगों की अपेक्षा के अनुरूप पीने का पानी,मेडिकल सुविधा सहित आवश्यक दवाएं की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में अधिकारी के प्रति आक्रोश चरम सीमा पर है।


Spread the news