किशनगंज : आपदा की घड़ी में जिले के जांबाज डीएम और एसपी की दरयादिली के कायल हुए बाढ़ पीड़ित

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : बाढ़ पीड़ितों की मदद करने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने खुद ही मोर्चा संभालते हुए बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर ना सिर्फ हालात का खुद से जायजा लिया बल्कि बाढ़ पीड़ितों के लिए हर तरह के राहत बचाव कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी लिया, जिसका परिणाम है कि बाढ़ पीड़ित डीएम और एसपी की दरयादिली के कायल हो गए और दोनों की जमकर कर तारीफ़ करते नजर आये।

कहना लाजमी और जमीनी हकीकतों को बया करती है कि जब किशनगंज में बीते वर्ष इसी तरह की बाढ़ आई थी । तब सड़क, घाट, पुल, पुलिया सहित बहादुरगंज और कोचाधामन प्रखंडों की सीमाओं से सटे देशियाटोली में कुल नौ लाशें आदिवासी समुदाय की मिली थी।  जिसके आक्रोशित लोगों ने कई माह तक जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था । पर सच्चाई परक बातें तो ये है कि, इस आपातकालीन स्थितियों से निपटने की सारी तैयारियां डी एम हिंमाशु शर्मा एवं एस पी कुमार आशीष ने अपनी सहभागिता से अपने और सारे सहयोगियों को एलर्ट पर रख छोड़ा था । जिसका परिणाम किसी की कौन कहे सारा किशनगंज जिला देख रहा होगा ।

प्रत्येक प्रखंड सहित पंचायत स्तर पर भी किसी भी परिस्थिति से निपटने का प्रशिक्षण दिया जा चुका था । बाढ़ की आपात स्थितियों की भनक मिलते हीं जिला, प्रखंड और एस एस बी के जांबाजों ने स्थितियों को अपने काबू में कर लिया तो यहां के युवा डी एम और एस पी ने अपने मातहतों की हौसलाफजाई करते सभी प्रखंडों और प्रभावित इलाकों का सघन दौरा किया । वहीं अनुमंडल दंडाधिकारी शहनवाज अहमद नियाजी की दिलेरी हीं थी कि एस एस बी जवानों और जिले के साथियों के साथ मिलकर भेड़याडांगी से सटे हो रहे रोड कटिंग पर ऐसा शिकंजा कसा कि चंद मिनटों के लिए भी आवागमन नहीं रुक पाया ।

बतातें चलें कि “द रिपब्लिकन टाइम्स” के वरीय उप संपादक जब गंभीर रुप बीमार होकर किशनगंज जिला मुख्यालय जाना चाहे तो उस दौरान अफवाहें अपने चरम पर फैल चुकी थी कि किशनगंज जाना टेढ़ी खीर बन चुकी है । ऐसे वक्त में जिला प्रशासन ने इस अफवाह को सिरे से खारिज कर आने जाने वाली सारी गाड़ियां पार कराई । हकीकतें दिखाने की बातें नहीं जो भी हुआ सबों के सामने है।

जब डी एम और एस पी ने गली मुहल्ले जाकर जिसे जो परेशानी, कठिनाइयों है, उन्हें बेझिझक कहने का अनुरोध बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर करते हुए कहा कि जिला प्रशासन सदैव आपके सभी कष्ट में आपको सहयोग देने के लिए तत्पर है । इन दोनों वरीय पदाधिकारी एवं उपर वाले की मेहरबानियों से सारी विपदाऐं टल चुकी है तथा जो बची है जिला प्रशासन उसे पाटने और समान्य जीवन स्तर को बहाल करने में दिन रात मानिटरिंग कर रही है ।

“द रिपब्लिकन टाईम्स” इन जांबाज और दुरंदेश पदाधिकारियों के जज्बे को सलाम करती है ।


Spread the news