सहरसा/बिहार : कोशी में पानी बढ़ने के बाद जिले के दो प्रखंड नवहट्टा एवं महिषी क्षेत्र के कई गांव पानी के चपेट में आ गया था। पानी की स्थिति जब कम हुई तो मंगलवार को जिला समाहरणालय सभागार में एडीएम डी के झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि दो प्रखंड अंतर्गत आठ पंचायत पानी के चपेट में आया था। जिसमें 14 गाँव दो अंचल लगभग 17 हजार जनसंख्या प्रभावित हुआ था।
पानी में फंसे हुए लोगों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके इसको लेकर 09 मोटरबोट , 16 सराकरी नाव , 43 निजी नाव दिए गए है। जिन लोगों को पानी से निकाला गया है उनके लिए राहत शिविर भी चलाया जा रहा है और लोगों के बीच तत्काल चूड़ा और चीनी मुहैया करा दिया गया है। आगे की स्थिति को कंट्रोल करने के लिए दोनों प्रखंड में एक एक वरीय उप समाहर्ता की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।
इस बैठक में एडीएम के साथ सदर एसडीओ संभु नाथ झा, डीसीएलआर राजेन्द्र दास, सिमरीबख्तियारपुर एसडीओ बीरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।