टीआरटी डेस्क
छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना में हिंदी और उर्दू भाषा में “छातापुर थाना सुपौल” का नाम से सम्बंधित बोर्ड लगाया गया है । थाना गेट के सामने लगे साइन बोर्ड में उर्दू भाषा में “छातापुर थाना सुपौल” के स्थान पर “छतापुर ठाना सुपोल” लिखा गया है। जबकि हिंदी में नाम सही लिखा गया है।
