सुपौल : राज्य की दूसरी सरकारी भाषा “उर्दू” के साथ ऐसा भद्दा मजाक कब तक मुख्यमंत्री जी ?

Spread the news

टीआरटी डेस्क

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना में हिंदी और उर्दू भाषा में “छातापुर थाना सुपौल” का नाम से सम्बंधित बोर्ड लगाया गया है । थाना गेट के सामने लगे साइन बोर्ड में उर्दू भाषा में “छातापुर थाना सुपौल” के स्थान पर “छतापुर ठाना सुपोल” लिखा गया है। जबकि हिंदी में नाम सही लिखा गया है।

वायरल फोटो

परंतु कई महीनों से उर्दू में अशुद्ध लिखा हुआ बोर्ड को अब तक इसमें सुधार नहीं किया गया है। उर्दू में गलत नाम का साइनबोर्ड लिखे जाने का फोटो शोसल मीडिया पर वायरल हो रही है, वायरल फोटो में लोगों में नारजगी है और तरह तरह की चर्चाएं चल रही है।


Spread the news