मुजफ्फरपुर/बिहार : जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बरियार पुर पंचायत अंतर्गत बरियार पुर धाट के नून नदी मे नहाने के दौरान डूब कर दो युवक की मौत हो गई है ।
बताया जाता है कि बरियार पुर निवासी मोहम्मद सलाहुद्दीन का 13 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जुनैद एव मोहम्मद रब्बानी का 14 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इफ्तिखार नहाने के लिए पास के नून नदी पर गया । जहा नहाने के दौरान दोनो युवक की मौत हो गई ।
गांव मे धटना के बाद मातमी सन्नाटा पसर गया । वरियार पुर पुलिस ने दोनो शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एस के एम सी एच मुजफ्फरपुर भेज दिया है ।