सहरसा : जन सहयोग से पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 296 कार्टून विदेशी शराब के साथ ट्रक जब्त

Spread the news

राजा कुमार
ब्यूरो सहरसा, बिहार

सहरसा/बिहार : सुशासन की सरकार में लाख शराब बंदी कानून लागू हो जाय फिर भी शराब का खेप बिहार में आना बदस्तूर जारी है।

जी हाँ ये ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के कटैया गांव का है, जहां एक ट्रक विदेशी शराब को बरामद करने में पुलिस को भाड़ी सफलता मिली है।

बतातें चलें कि ग्रामीणों के द्वारा देर रात एक यूपी की गाड़ी को पकड़ा गया, जिसका नंबर UP N 3473है, उक्त गाड़ी में भाड़ी मात्र में शराब थी उक्त शराब की गाड़ी को ग्रामीणों ने बिहरा थाने को सुपुर्द कर दिया। हालांकि शराब बरामद की जानकारी मिलते ही बिहरा थाना के थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार अपने दलबल के साथ कटैया पहुँच गए एवं दूसरी और सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी भी स्थल पर तुरंत पहुँच गए और गाड़ी को बिहरा थाना में सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई में जुट गए।

देखें वीडियो :

Sark International School

बरामद शराब आर एस, 125 पेटी, ग्रांड ऐफियर 88 पेटी, आई बी53 पेटी, हेवार्डस बियर 530 पेटी यानी कुल 2377.56 लीटर शराब सहित एक कारोबारी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

इस बाबत पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जनसहयोग के माध्यम से विदेशी शराब बरामद किया है। बरामद शराब लगभग 24 सौ लीटर है, शराब के साथ ट्रक को जब्त करते हुए एक व्यक्ति को ग्रिफ्तार भी किया गया है। एक आयशर का ट्रक है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल कर गाड़ी मालिक तक पहुँचा जायेगा और उनके विरुद्ध भी कानूनी करवाई की जायेगी।


Spread the news