रक्तदान महादान : जरूरतमंद व असहाय के लिये 20 यूनिट रक्तदान कर गुरुपूर्णिमा को जीवन दान के रूप में मनाया

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : गुरुपूर्णिमा के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रशाखा किशनगंज द्वारा एमजीएम मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक में जरूरतमंद व असहाय के लिये 20 यूनिट रक्तदान कर गुरुपूर्णिमा को जीवन दान के रूप में मनाया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एमजीएम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत द्वारा दीप प्रज्वलित कर गायत्री महामंत्र के साथ रक्तदान शिविर प्रारंभ किया गया। मौके पर एमजीएम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत ने कहा कि रक्तदान महादान होता हैं और रक्तदान कर हम कई जिंदगियां बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करे और दूसरो को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करे। डॉ इच्छित भारत ने कहा कि रक्तदान को लेकर समाज में कई तरह की भ्रांतियां हैं जिसे दूर करने के लिए समाज में जागरूकता लाना होगा। उन्होंने गायत्री परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि राष्ट्रहित में विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो के माध्यम से जो उदारहण पेश कर रहे है, सबो को इससे प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिये। ब्लड बैंक मे रक्त की उपलब्धता से आपातकालीन स्थितियों मे मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराकर उन्हे नया जीवन प्रदान किया जाता है।

युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। आपके खून की चंद बूंदों से किसी घर का चिराग बुझने से बच सकता है। मनुष्य जीवन भगवान का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ उपहार है। मनुष्य शरीर नश्वर व क्षणभंगुर है। इस नश्वर मानव शरीर से दिया हुआ रक्त अगर किसी व्यक्ति की अंधेरी जिंदगी में उजियारा लेकर आता है तो इससे बड़ा पुण्य और परोपकार की बात क्या हो सकती है। जिला संयोजक राकेश कुमार ने कहा कि  बूंद बूंद कर जल को बचाया जा सकता है ठीक उसी तरह से बूंद बूंद रक्त देकर किसी दूसरे लोगों की जान भी बचाई जा सकती है। गौतम पोद्दार ने कहा हम सब चीज का निर्माण कर सकते है लेकिन रक्त केवल अपनो से ही मिल सकता है । वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित श्यामानंद झा ने कहा कि गायत्री परिवार नैतिक एवं सांस्कृतिक उत्थान उपासना साधना स्वाध्याय संयम आराधना सेवा एवं यज्ञ के माध्यम से करने का अभियान शांतिकुंज के संरक्षण में चलाया जा रहा है । वेदमूर्ति तपोनिष्ठ युगऋषि पं0 श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा निर्धारित सप्तसूत्री कार्यक्रमो का समयानुकुल अनवरत चलाते रहने का हमारा दृढ़ संकल्प है । जिले में वृक्षारोपण, नारी जागरण, स्वच्छता अभियान, संस्कार महोत्सव, साईकिल रैली, नशा निवृति विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे है। कार्यक्रम जिला के प्रेरणा केंद्र बन चुका है। गुरुपूर्णिमा की पावन बेला पर जीवनदाता रक्तदान करा कर हमें काफी संतोष होता है, इस पावन बेला पर जगह जगह अखण्ड गायत्री जप यज्ञ, संस्कार  महोत्सव एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किये गए। विश्व व्यापी इस अभियान के प्रति हमारी आस्था सतत बनी रहे इसके लिये प्रखण्ड स्तरीय जिला स्तरीय संगौष्ठी आयोजित की जा रही है । गायत्री परिवार अंशदान जीवनदान समयदान प्रतिभादान देकर इस महती कार्यक्रम को सम्पन्न करते जा रहे है ।

इस अवसर पर रूपेश झा, पदमा भारती, छवि विजय, अरविंद मिक्की साह, देव् प्रसाद दास,  सुरेन्द्र सिंह, बलराम ठाकुर, , प्रेमलता, हेमन्त चौधरी, गगन साह, रवि राज सहित गायत्री परिवार के लोग उपस्थित थे ।


Spread the news