मुज़फ़्फ़रपुर/बिहार : श्रावणी मेला 2019 को लेकर तिरहुत प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस दौरान जिला के तमाम अधिकारी के साथ श्रावणी मेला की प्रतिनिधि के साथ तैयारियां पूरी होने और समय से पहले तैयारी को लेकर जानकारी दिया गया है।
आयुक्त ने बताया कि मेला क्षेत्र में कांवरिया की किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नही हो इसको लेकर भी सभी अधिकारी मुस्तैदी से काम करेंगे।
बैठक में डीआईजी रविन्द्र कुमार के साथ मुज़फ़्फ़रपुर एसएसपी वैशाली जिले के डीएम एसपी और सारण जिला के डीएम एसपी और बाबा गरीबनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित विनय पाठक ने हिस्सा लिया है।