मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड के अंतर्गत हरिपुर कला पंचायत में एक बच्चे की मौत पानी में डूबने से हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के हरिपुर कला पंचायत के वार्ड संख्या 06 रामपुर टोला निवासी परवीन मंडल के पुत्र अमित कुमार की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोमवार 300: बजे के आसपास तीनकोनमा से आ रहा था, रास्ते में जर्जर पुल से गुजरने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया, जहाँ अधिक पानी के कारण बच्चा की मौत हो गई।
काफी देर होने के बाद उसकी खोजबीन की गई, इस दौरान पता चला की बच्चे को नदी किनारे देखा गया है, जिसके बाद परिजन नदी के पास पहुँच कर उसकी तलाश जारी किया तो नदी से बच्चे की लाश बरामद हुई। लोगों के द्वारा लाश को पानी से निकाला गया। स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी मुरलीगंज थाना एवं अंचलाधिकारी को दी।
मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस सहित हरिपुर कला पंचायत की मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी और अन्य ग्रामीणों भी मौजूद थे ।