छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्तिथ मिथला प्रगति जीविका संकुल स्तरीय संघ भवन में सोमवार को छातापुर के जीविका द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर मिनी रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमे दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत रोजगार देने वाले छः कंपनी को बुलाया गया । जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों बेरोजगार युवक युवतियां अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। रोजगार मेला के संबंध में जानकारी देते हुए बीपीएम रामबाबू कुमार ने बताया कि इस मेले में 18 से 35 वर्ष की कुल 400 बेरोजगार युवक युवतियों ने निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कराया है । सभी अभ्यर्थियों को एक समय निर्धारित कर बुलाया जाएगा, जिसमे योगता प्रमाणपत्र की जांच की जाएगी एवं अभिभावक से सहमति पत्र हस्ताक्षर कराया जाएगा ।
जिन्हें दिल्ली में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। प्रशिक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण एवं रहना, खाना, आने जाने का भाड़ा भी निःशुल्क दिया जाएगा ।
चयनित सभी अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के बाद अलग अलग कंपनियों में विभिन्न पद पर रोजगार दिए जाएंगे। बीपीएम श्री कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट की आवश्यकता है, ताकि युवाओं को हुनर प्राप्त होने के बाद उन्हें अच्छे रोजगार के साथ उनका आर्थिक सशक्तिकरण हो सके। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अमर शेखर पाठक ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य है गरीब परिवारों के योग्य सदस्यों को रोजगार उपलब्ध करा कर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। मौके पर रोजगार प्रबंधक राहुल बिलटू, दिलीप कुमार, रूपक कुमार, मोहन कुमार, रामधारी राम, भूषण कुमार, चंद्रमा देवी, आशा देवी, मोहन कुमार आदि मौजूद थे ।