
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : जब कभी चौराहे पर गाड़ी की चेकिंग होती है तो आपने देखा होगा कुछ गाडि़यां बेधड़क आगे बढ़ जाती हैं, उनकी चेकिंग करने की जहमत कोई नहीं उठाता। वजह सिर्फ यही होता है कि उस गाड़ी पर पुलिस, प्रेस, भारत सरकार, बिहार सरकार आदि लिखा होता है। वे हमारी आंखों के सामने से सरसराते हुए निकल जाते हैं और आम पब्लिक चाहे कितने भी जरूरी काम की दलील दे, उसे अनसुना कर दिया जाता है। लेकिन जनाब अब ऐसा कत्तई नहीं होगा।
मधेपुरा एसपी संजय कुमार सिंह ने विभागीय आदेश जारी कर प्रेस और पुलिस लिखे वाहनों की भी जांच हेतु सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है। मालूम हो कि 10 जुलाई को द रिपब्लिकन टाइम्स ने ” फर्जी तरीके से प्रेस लिखे वाहनों से शराब की तस्करी की आशंका, सघन जांच की आवश्यकता” शीर्षक खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
खबर का लिंक :
https://therepublicantimes.co/madhepura-fear-of-smuggling-of-vehicles-by-press-typed-vehicles-intensive-scrutiny-required/