दरभंगा/बिहार : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (नैक) की अपील कमिटी के अध्यक्ष मनोनीत किये गये हैं। नैक कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रो विरेन्द्र एस चौहान ने कुलपति प्रो सिंह को अगले दो वर्षों के लिए अध्यक्ष नामित करते हुए मद्रास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पी दुरैस्वामी, पंजाब केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर के कोहली, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के डाॅ राम सिंह, माउंट कार्मेल की प्रधानाचार्या डाॅ अर्पणा एवं नैक की सलाहकार डाॅ के रामा को अपील कमिटी का सदस्य मनोनीत किया है।
इस संदर्भ में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् के निदेशक प्रो एस सी शर्मा का पत्र कुलपति प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह को प्राप्त हुआ है। विदित हो कि नैक में यह कमिटी काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। नैक मूल्यांकन से असंतुष्ट संस्थायें इस कमिटी में अपील करती हैं। विश्वविद्यालय के इतिहास में कुलपति को अखिल भारतीय कमिटी के अध्यक्ष पद पर पहली बार नामित किया गया है। यह समाचार मालूम होते ही विश्वविद्यालय में हर्ष का वातावरण छा गया।
इस अवसर पर माननीय कुलपति महोदय को डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्लाह प्रधानाचार्य कुंवर सिंह महाविद्यालय ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।