हायाघाट/दरभंगा/बिहार : हायाघाट के सिरनिया पश्चिम बिलासपुर पंचायत में बारिश की वजह से हर जगह जल जमाव होने लगा है। पानी निकास के लिए कोइ रास्ता ही नही है। हायाघाट में रेलवेे का कार्य चल रहा हैं जिस वजह से मिट्टीकरण इतना ऊंचा कर दिया गया है जिससे पानी की निकलने की जगह बन्द हो चुका है। पहले रेलवे की जगह से होते हुए पानी गाँव से बाहर पुल में गिरता था और रेलवेे का करीब दो तालाब था जिसमें बारिश का पानी जाकर जमा होता था। उसे भी रेलवे की ओर से भर दिया गया है। जिस वजह से हल्की सी बारिश में पूरे गाँव में पानी जमा हो जाता हैं।
भारतीय एकता संगठन (NGO) के सचिव तहसीन आलम ने कहा कि बिलासपुर गाँव की खुद की बड़ी आबादी है उसके बाद उस गाँव होकर आसपास के गाँव से भी लोग बाजार जाने के लिए और ट्रेन पकड़ने के लिए आते जाते है फिर भी इन सभी से कुछ लोगो को छोड़ किसी भी जनप्रतिनिधि को कोई फर्क नहीं पड़ता। इन सभी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर० के० जैन से भी मुलाक़ात था बावजूद इसके कोई फर्क नहीं पड़ा। विदित हो कि ग्रामीणों की ओर से 17 नवंबर 2018 को धरना प्रदर्शन भी किया गया जिसमें रेलवेे के डी० सी० आर० एम श्री अमरेंद्र लाल की ओर से आश्वासन दिया गया कि अविलंब नाला का काम शुरू कर दिया जाऐगा परन्तु ऐसा नही हुआ। उसके बाद 5 दिसंबर 2018 को समस्तीपुर के पूर्व मंडल रेल प्रबंधक ने भी हायाघाट स्टेशन के निरीक्षण करने आऐ उस समय भी उन्होने आश्वासन दिया परन्तु स्थिति यथावत है।