मधेपुरा : मोबाइल फटने से लगी आग में झुलस कर तीन माह का मासूम गंभीर रुप से जख्मी

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

बिहारीगंज/मधेपुरा : मोबाइल फोन की बैटरी फटने से तीन माह का बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना बिहारीगंज थाना क्षेत्र के जोतैली पंचायत अंतर्गत रामपुर डेहरू गांव की है। बच्चे का नाम शिवा (उम्र 3 माह) है।

बच्चे की मां खुशबू देवी ने बताया कि रात लगभग 11 बजे मोबाइल के टॉर्च को रोशनी के लिए जलाया और कुछ देर बाद उसे बुझाने की कोशिश की तो वह नहीं बुझा। आखिरकार मोबाइल के टॉर्च को जला छोड़ कर ही बच्चे के बगल में रख कर सो गई। कुछ देर बाद जोरदार धमाका हुआ और आसपास के कपड़ों में आग लग गई।

अचानक घटी घटना से बच्चे की माँ को कुछ समझ मे नहीं आया कि हुआ क्या है और आग कैसे लगी? घबराहट में वह जोर जोर से चिल्लाने लगी। बगल में ही बच्चे की नानी सबिता देवी शोर सुन कर जगी तो देखा कि आग लग गई है और बच्चे का दायां हाथ जल चुका है। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आनन फानन में प्राथमिक उपचार कराया गया। बच्चा खतरे से बाहर बताया जा रहा है हालांकि वह गंभीर रूप से जख्मी है। 

   शोरगुल सुनकर पड़ोसी असमत अंसारी,  जसीम अंसारी आदि जग गए और तुरन्त उपचार हेतु डॉक्टर को बुलाया। उनलोगों ने बताया कि रात लगभग 11 बजे सभी लोग खा पीकर सो रहे थे कि आग लगने का शोरगुल सुनकर बाहर निकले, तब पता चला कि मोबाइल के फटने से आग लगी है। हालांकि मोबाइल में सिम लगा हुआ नहीं था। सिर्फ रोशनी के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करने की बात सामने आई है।

ब्लास्ट होने और आग लगने से लावा कम्पनी का सामान्य मोबाइल लगभग जलकर बर्बाद हो गया। बच्चे के अलावा किसी और के हताहत होने की ख़बर नहीं है। कुछ लोगों का कहना है कि मोबाइल की बैटरी पुरानी हो जाने के कारण फूल जाती है जिसके कारण मोबाइल गर्म हो सकता है। शायद ब्लास्ट और आग लगने का  यही कारण रहा हो।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस समय यह घटना घटी उस समय मौसम खराब भी था और बिजली भी चमक रही थी। कारण जो भी रहा हो लेकिन इस घटना से घरवाले काफी डरे सहमे लग रहे हैं और आसपास के लोगों में भी मोबाइल को लेकर डर बना हुआ है।  


Spread the news
Sark International School