दरभंगा/बिहार : पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी 7 जुलाई रविवार को विवो हेल्थ केयर पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट दरभंगा के कार्यालय का अवलोकन किया। उनके आगमन पर शाहिद अतहर निर्देशक विवो हेल्थकेयर पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट दरभंगा ने उनका हार्दिक स्वागत किया।
इस अवसर पर मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आज हमारे देश के युवकों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की आवश्यकता है। यह और बात है कि आज कल शिक्षा व्यवस्था में कुछ परिवर्तन आ गया है जिससे गरीब, कमजोर और पिछडे वर्ग शिक्षा प्राप्त करने से दूर होता जा रहा है। हम और आप को इसकी चिंता करते हुए एवं जिम्मेदारी लेते हुए इस बुराई को समाप्त करने का प्रयास करना चाहिए। जिससे सारे जनता को एक समान की शिक्षा देने की व्यवस्था होनी चाहिए। आज जब टेक्नोलॉजी का दौर चल रहा है इसमें कम से कम पैसे में चिकित्सा जगत के क्षेत्र में पारा मेडिकल नर्सिंग कोर्स करके अच्छा जीवन व्यतीत कर सकते हैं एवं समाज की सेवा भी कर सकते हैं।
उन्होंने विवो के चेयरमैन डॉ अहमद नसीम आरजू और निर्देशक शाहिद अतहर को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विवो हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट दरभंगा जो अल हिलाल हॉस्पिटल की ऊपरी मंजिल पर इन दोनों की निगरानी में चल रहा है। हम आशा करते हैं कि यह संस्था जल्द से जल्द कामयाबी की ओर बढ़ते हुए चिकित्सा जगत में सर्वोत्तम सेवा देने का प्रयास करेगा। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को भी सलाह मशवरा देते हुए इस संस्था से अधिक लाभान्वित होने की बात कही।