“लव यू दुल्हिन” मैथिली फ़िल्म के निर्देशक के स्वागत में जुटे कलाकार

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बेगूसराय/बिहार : श्रीराम जानकी फिल्म्स निर्मित बहुचर्चित मैथिली फीचर फिल्म “लव यू दुल्हिन” के निर्देशक मनोज श्रीपति के शुक्रवार को बेगूसराय पहुँचने पर कलाकारों ने उनका भव्य स्वागत किया।

वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल पतंग के बाघी स्थित आवास पर निर्देशक मनोज श्रीपति का स्वागत करते हुए पूर्व विधान पार्षद सह जदयू के जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि यहाँ आये कलाकारों का सम्मान करना बेगूसराय की संस्कृति रही है।कहा कि “लव यू दुल्हिन” जैसी कालजयी फ़िल्म का बेगूसराय में निर्माण कर बेगूसराय के सांस्कृतिक गौरव को इन्होंने बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहनपुर मध्य विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक विवेकानंद शर्मा एवम संचालन युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रभाकर कुमार राय ने किया।

मौके पर बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह बॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप, शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह, फ़िल्म निर्देशक अरविंद पासवान, दिनकर फिल्मसिटी के राकेश महंथ, राजीव कुमार,श्रुति भारती आदि थे।

बताते चलें कि बिहार के ही सहरसा ज़िले के मूल निवासी मनोज श्रीपति ने हिंदी,भोजपुरी, मैथिली एवम उड़िया समेत कई फीचर फिल्मों का निर्देशन कर बिहार को गौरवांवित किया है। अपनी आनेवाली मैथिली फीचर फिल्म “लव यू दुल्हिन” की ज़्यादातर शूटिंग बखरी एवम बरौनी के इलाके में की और ज़िले के दर्जनों कलाकारों को उसमें अभिनय करने का अवसर भी दिया।


Spread the news
Sark International School