छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र के ललगंज पंचायत के वार्ड 12 स्तिथ चौहान टोला में शुक्रवार की दोपहर एक दो वर्षीय की बालक का मौत नहर में डूब जाने से हो गई ।
जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि प्रकाश सिंह का पुत्र शिवम कुमार दोपहर लगभग दो बजे खेलते खेलते घर से पश्चिम नहर में गिर गया, उक्त नहर के पास से गुजर रहे ट्रेक्टर ड्राइवर ने बच्चे को डूबता देख आवाज लगाया, आवाज सुनकर स्थानीय लोगों के सहयोग से जबतक बच्चे को निकाला गया तब तक बच्चे की मौत हो गई थी ।
परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना देने के लिए छातापुर सीओ सुमित कुमार सिंह को कई बार फोन लगाया गया, लेकिन सीओ ने फोन रिसीव नहीं किया, जब थानाध्यक्ष राघव शरण को घटना की सूचना फोन पर दिया गया तो, उन्होंने बच्चे के शव को थाना पर लेकर पहुँचने की बात कही । जब विधायक नीरज कुमार बबलू को फोन पर सीओ और पुलिस की असहयोग रवैये की जानकारी दी गई तो विधायक ने भी घटना की जानकारी सीओ और पुलिस को देने को कहा । थकहार के त्रिवेणीगंज एसडीओ विनय कुमार सिंह, और बीरपुर एएसपी सह त्रिवेणीगंज प्रभारी डीएसपी को फोन पर सूचना दिया गया, लेकिन रात के आठ बजे तक कोई भी पदाधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे । थाना सहित प्रशासन के इस असहयोग रवैये से स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है।
बच्चे की मां नीतू कुमारी सहित परिवार के सभी लोगों का रो रो कर बुरा हाल है । बताया जाता है कि मृत बच्चा दो भाई में से सबसे छोटा था । इस बाबत थानाध्यक्ष राघव सरन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि रात हो जाने के कारण शव को आज पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया, शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा ।