पटना : ब्यूटी पेजेंट ए आर मिसेज इंडिया 2019 प्रतियोगिता का पटना ऑडिशन, विवाहित महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर

Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना की सूंदर और प्रतिभावान महिलाओ को मिलेगा अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर

पटना/बिहार : ब्यूटी पेजेंट ए आर (आशीष राय) मिसेज इंडिया 2019 प्रतियोगिता के ऑडिशन का आयोजन पटना के होटल पाटलिपुत्रा कॉन्टिनेंटल, अनीसाबाद बाईपास क्रॉसिंग, अली नगर कॉलोनी, में रविवार को दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा। पुरे पटना से शामिल प्रतियोगिओं का ऑडिशन ए आर एंटरटेनमेंट ग्रुप की देख रेख में लिया जायेगा।

हम पहले ही लखनऊ, पुणे, दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी, कोलकाता, जयपुर, चंडीगढ़, गुरुग्राम, देहरादून, उदयपुर, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद में ऑडिशन दे चुके हैं और अब पटना में अगला ऑडिशन लेने जा रहे हैं। कोई भी विवाहित महिलाएं पंजीकरण (http://armrsindia.com/registration/) के माध्यम से इस ऑडिशन में भाग ले सकती हैं।

इस ऑडिशनस को आंकने वाले चयनकर्ताओ में  इस ऑडिशन को चुनने वाले चयनकर्ताओं में नेहा मर्दा (इंडियन टेलीविज़न एक्ट्रेस), तान्या शर्मा (इंडियन टेलीविज़न एक्ट्रेस), अलोक नरूला (टेलीविज़न एक्टर) तथा निवेदिता बासु (इंडियन टेलीविज़न प्रोडूसर फाउंडर ऑफ़ पहला कदम सीईओ – ए आर एंटरटेनमेंट ग्रुप) सभी फैशन  तथा बॉलीवुड दुनिया के जाने मने हस्ती मौजूद रहेंगे।

पहला राउंड परिचय राउंड होगा जिसमे सभी प्रतिभागियों को रैंप पे वाक कर के दिखाना होगा तथा अपना परिचय देना होगा।  दूसरा राउंड टैलेंट राउंड था जिसमे प्रतिभागिओ को अपने  डांस, सिंगिंग या एक्टिंग के टैलेंट को दिखाना होगा।  तीसरे राउंड में कंटेस्टेंट को चयनकर्ताओं के पूछे गए सवालो का जवाब देना होगा।

इस प्रतियोगिता के आयोजक आशीष राय (ओनर ऑफ़ ए आर एंटरटेनमेंट ग्रुप) ने बताया की सभी सूंदर और प्रतिभाशाली व होनहार प्रतिभाएं इस प्लेटफार्म को एक दरवाजे के रूप में उपयोग कर ग्लैमर की दुनिया में प्रवेश एवं प्रशंषको को आकर्षित कर ख्याति प्राप्त कर सकते है।


Spread the news