मधेपुरा : शैक्षिक परिभ्रमण दल को संकुल समन्वयक एवं विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : मुख्यमंत्री बिहार दर्शन कार्यक्रम के तहत उदाकिशुनगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोतैली गुलाब टोला के छात्र -छात्राओं का जत्था शैक्षिक परिभ्रमण के लिए पूर्णियाँ के ऐतिहासिक जलालगढ़ किला और अन्य दर्शनीय स्थलों के लिए रवाना हुआ। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो०कियाम उद्दीन के अनुसार छात्र-छात्राओं को पूर्णिया स्थित प्राचीन जलालगढ़ का किला, काझा कोठी पार्क आदि का भ्रमण कराया जायेगा। संकुल समन्वयक कुमार राजेश रंजन एवं विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष मो०अंजार ने संयुक्त रूप से परिभ्रमण दल को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया।

संकुल समन्वयक कुमार राजेश रंजन ने कहा कि शैक्षणिक परिभ्रमण भी विद्यालयी पाठयक्रम का हिस्सा है, इससे छात्रों को ऐतिहासिक स्थलों के महत्व एवं प्राचीन धरोहरों की जानकारी मिलती है। शैक्षिक परिभ्रमण से मानसिक व बौद्धिक विकास भी होता है। शिक्षा का लक्ष्य बच्चों का सर्वांगीण विकास है, किताबी ज्ञान प्राप्त करने के अलावा बच्चों को परिभ्रमण पर ले जाकर उनकी उन्नति व विकास संभव है। बच्चे जिन बातों को किताब में पढ़ते हैं, उन्हें अपनी आंखों से देखने का मौका मिलता है और नए ज्ञान प्राप्त करने की जिज्ञासा भी उत्पन्न होती है। 

     इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मंजर आलम ने कहा कि सरकार की यह योजना सराहनीय है। विडंबना है कि कोसी व सीमांचल में वन्य अभ्यारण्य की कमी है, पर्यटन के क्षेत्र में भी कोई खास काम नहीं हो पाया है। ऐसे में जिले के ऐतिहासिक महत्व के स्थलों को विकसित किया जाए तो काफी श्रेष्यकर होगा। पर्यटन विभाग को भी ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण और संवर्द्धन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। 

       शैक्षिक परिभ्रमण दल में छात्रों के साथ शिक्षक मो०अब्दुल अहद, मंजर आलम, ज़फर अहमद, श्रीचंद्र कुमार शामिल थे। 


Spread the news
Sark International School