दरभंगा : कन्हौली गाँव में एक बार फिर हुई भीषण डकैती, पाँच लाख नगद अन्य समान सहित दस लाख की लूट

Sark International School
Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : मधुबनी दरभंगा सीमावर्ती सकरी स्टेशन के सटे थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पंचायत के कन्हौली गाँव में शनिवार की रात डकैतों ने प्रवेनदु झा के घर भीषण डकैती की। डकैतों ने नगद पाँच (05) लाख रुपए अन्य सामान सहित दस (10) लाख रुपए की लूट की है। ग्रामीण की सूचना पाकर तत्काल दरभंगा एसएसपी बाबूराम, बेनीपुर डीएसपी उमेश्रर चौधरी घटनास्थल पर देर रात पहुँचने पर रात में ही श्वान दस्ता की टीम पुरेनन्दु झा के घर से उतर दिशा में रेल खंड तक जायजा लिया।फौरेंसिक टीम के द्वारा जाँच किया जाऐगा जिसका आने की संभावना है।

बताया जा रहा है कि पुरेनन्दु झा के घर के पिछे से बांस के सहारे दिवाल पर होते हुये छत के सीढी होते होये लगभग दस (10) बारह (12) की तादात में नकाब लगाये आंगन में आ गये। आंगन के बरामदा पर सो रहे पुरेनन्दु झा को नकाब लगाये डकैतों ने गर्दन पर बंदूक सटा कर घर का चाभी मांगने लगे और विरोध करने पर हाथ में रखे डंडा से ताबड़तोड़ पिटाई करने लगे उसके बाद उनकी पत्नी सुनैना देवी, पुत्री खुशबू के कान की सोना की बाली छीन लिया जब उससे नही मन भरा तो वहीं दूसरे घर में सो रहे पुत्र राहुल कुमार के घर में घुसकर बंदूक के बट से नाक पर मारकर घायल कर दिया, उनकी पत्नी बंदना देवी को डकैतों ने धमकाते हुये गोदरेज की चाबी लेकर खोलकर उसमें रखे सोने की झुमका, मंगलसूत्र, चेन, हनुमानी गहना सहित नगद पाँच (05) लाख पचास (50) हजार रुपये सहित लगभग दस (10) लाख से अधिक रूपये का समान आधे घंटे में मारपीट लूटकर फरार हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरेनन्दु झा घर के नजदीक ही किराना का व्यवसाय करते हैं और बाजार समिति के महाजन को देने के लिए घर में रखे 05 लाख रूपया डकैतों ने लूट लिया गया। वहीं सुबह थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, नेहरा सहायक थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा पुरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर कुछ ही दूरी खेत में झोला में लटका पाँच जिन्दा बम पाया गया जिस बाद में पुलिस ने बाल्टी में भरे पानी देकर नष्ट किया गया। बताया जा रहा है कि घर से लगभग पचास (50) मीटर दूरी पर दूर्गा मंदिर के नजदीक सड़क पर घटना के समय पुलिस गस्ती कर रही थी, आश्चर्य की बात यह है कि गस्ती पर पुलिस के रहने के बावजूद पुलिस अनजान सा खड़ा होकर मूकदर्शक बनी रही। उन्होने बताया कि थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को अपने मोबाइल में रखा फोटो दिखाया गया जिसकी पहचान कर लिया गया लेकिन पुलिस उसे पकड़ने में नाकामयाब साबित हुआ।

कन्हौली गाँव में एक के बाद एक आपराधिक घटनाये घटित होने से पुरे गाँव में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुरेनन्दु झा के फर्द बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना की वजह से ग्रामीणों का आक्रोश पुलिस को झेलना पड़ा। बीते पाँच वर्षों के अन्दर नौ (09) बार इस तरह घटना घट चुकी है। इस सकरी के आस-पास के गाँव में डकैती राहजनी, चोरी छिना छपटी और लूट जैसे अपराधिक घटनाओं के घटने पर पुलिस रोक नही पा रही है। उसका उद्भेदन नहीं होने से एक ओर जहाँ अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वहीं स्थानीय लोगों का भी पुलिस प्रशासन से विश्वास उठता जा रहा है। बताया जाता है कि पाँच वर्ष पूर्व सकरी से सटे बेहटा गाँव में गिरीश मिश्र के घर हुई भीषण डकैती ने गोली एवं बम चलाई थी। तीन वर्ष पूर्व कन्हौली गाँव में ही रात को दरवाजा पर खड़ी बोलोरो की वर्ष 17 अक्टूबर को चोरी, सकरी चीनी मिल के नजदीक बीच सड़क पर नन बैंकिंग कंपनी के कर्मचारी से दिनदहाड़े (10) लाख (19) हजार की लूट हुई थी। 27 अप्रैल को सेवानिवृत्त स्टेशन अधीक्षक राजदेव पासवान के स्टेशन परिसर में स्टाफ क्वाटर के बंद घर चोरी की घटना सहित अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले डकैत अब रेलवे स्टेशन के नजदीक के गाँव को अपना निशाना बनाने लगे हैं। नवम्बर महिने में भीषण डकैती जिसमें गृहस्वामी को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। जिस का उद्भेदन करने में पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।

वही 08 जनवरी 2019 शंकर मिश्र के घर में भीषण डकैती हुई थी जिसमे गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था। 24 जून को उग्रनाथ झा एवं दीपक कुमार मिश्र के दो घरों में लाखों रुपए की चोरी हुई थी।स्थानीय लोगों का कहना था इस चोरी का आवेदन देने के बावजूद भी थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज नहीं किया। अब तक एक भी घटित घटनाओं का उद्बभेदन पुलिस के द्वारा नहीं हो सका। कन्हौली गाँव के रजनीश कुमार झा चंदन झा, नवेन्दु झा, कैलाश चौधरी, सुभम झा, मोहन चौधरी, संतोष चौधरी ने बताया कि एक के बाद एक घटना से लोगों पुरी तरह डरे एव सहमे हुये है। पुलिस प्रशासन के प्रति स्थानीय लोगों का आक्रोश दिनों प्रतिदिन बढ़ती जा रही। लोगों के मन में लगातार इस गाँव में आधा दर्जन से अधिक डकैती, चोरी सहित राहजनी की घटित घटना होने के बावजूद आज तक एक भी घटना का उद्भेदन करने में पुलिस को कामयाबी नहीं मिलने एवं हर चार माह के अंतराल पर हर छोटी-बड़ी घटना को अंजाम देने से लोगों के मन में यह सबाल उठना स्वाभाविक है कि आखिर पुलिस दर्शक क्यो बनी है? पुलिस अपराधियों को पकड़ने में कामयाब क्यों नहीं हो पा रहे हैं? पुलिस अपराधी के सामने पस्त क्यों नहीं नजर आ रही है? यह एक बड़ा सवाल है

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया की मामला को दर्ज कर लिया गया है हर हाल में बहुत जल्द डकैतो को पकड़ लिया जाऐगा।


Spread the news
Sark International School