दरभंगा/बिहार : आज पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान छात्रावास दरभंगा मे संस्था के प्राचार्य पूनम कुमारी, जीतेन्द्र मिश्रा एवं डॉ राहत अली (प्रवक्ता सह समाजिक कार्यकर्ता मुस्लिम बेदारी करवा) के पौधा रोपण का कार्य दरभंगा क्लीन दरभंगा ग्रीन के सौजन्य से किया गया। जिसमे मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद रिजवान, कृष्णा कुमार, नीतू कुमारी, अंजली कुमारी, महेश कुमार, अजित मिश्रा, बलवीर चौधरी, मुकेश झा, संतोष साफी, लक्षमेश झा, धानजय झा, मुकेश कुमार झा, अजित मिश्र ,मनोज मनु, संजीव साफी, उपस्थित थे।
पारा मेडिकल की छात्रा पूजा कुमारी , बन्दना कुमारी, काजल कुमारी, सलोनी कुमारी, स्वेता,नीतू खुश्बू अमृता सुनिधि, नीलिमा, पिंकी, प्रिंयका, सुधा कुमारी आदि ने मिलकर पौधा लगाने में सहयोग किया। इन सारे पौधा को गोद भी लिया और संरक्षण के लिए सभी ने मिलकर शपथ लिया कि जब तक हमारी सांस है तब तक इनकी पौधों को संरक्षण देती रहूंगी, पहले इसे देखभाल करूंगी, उसके बाद ही हम अन्न का सेवन करूंगी। डॉ अली ने स्वस्छ वायु ,पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ पौधा लगाने हेतु सभी से अपील की और गंभीर जलसंकट को दूर करने के लिए अभी से प्रत्येक को 10 पौधा लगाने एवं संरक्षण हेतु सुझाव दिए।