मधेपुरा/बिहार : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को जिला मुख्यालय स्थित वेदव्यास महाविद्यालय में योगेन्द्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। महासंघ के जिला संयुक्त सचिव सत्येन्द्र कुमार के संचालन में संपन्न बैठक में सर्वप्रथम सरकारी मोटर यान चालक संघ के सौजन्य से स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त चालक पारस चौधरी को विदाई देते हुए सम्मानित किया गया।
समारोह में उपस्थित महासंघ के अध्यक्ष बिनोद कुमार विमल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए पारस चौधरी को स्वस्थ रहने की कामना की। इस अवसर पर महासंघ के मुख्य संरक्षक मो इजहार आलम द्वारा ऐसे आयोजन के लिए सरकारी मोटर यान चालक संघ को धन्यवाद दिया गया। चालक संघ के अध्यक्ष कार्तिक प्रसाद सिंह ने इस आयोजन के लिए मुख्य रूप में मो नईम, योगेन्द्र यादव एवं कर्मशिल कुमार के सराहनीय कदम की प्रशंसा किया।
विदाई-सह-सम्मान समारोह सम्पन्न होने के पश्चात महासंघ के जिला सचिव रविन्द्र कुमार द्वारा जिला स्तर पर लंबित समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। लंबित समस्याओं में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को नियमानुसार प्रोन्नति, जिला अध्यक्ष एवं जिला सचिव का जिला मुख्यालय के निकट स्थानांतरण, सेवांत लाभ, भविष्य निधि लेखा अद्यतन, सेवासंपुष्टी, सातवा वेतन निर्धारण, प्रपत्र पर लेखा पदाधिकारी द्वारा सत्यापन आदि कार्य अब तक लंबित है। लंबित कार्यों के कारण कर्मचारियों द्वारा रोष व्यक्त किया गया।
बैठक द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लंबित समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी को पत्राचार एवं शिष्टमंडल द्वारा मिलकर कर्मचारियों के लंबित कार्यों का समाधान कराया जाए। साथ ही सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि अगर एक माह के अंदर लंबित समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बाध्य होकर कर्मचारियों द्वारा सांगठनिक विरोध यथा धरना, प्रदर्शन, काला बिल्ला जैसे कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से जवाहर प्रसाद सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, हेम कुमार झा, सुनील कुमार यादव, संजीव कुमार सुमन, घनश्याम चौपाल, विद्यानंद यादव, चन्द्र किशोर यादव, मो रफीक उद्दीन, नरेश प्रसाद यादव, विष्णुदेव यादव, मो अयूब, मो अज़ीज़, रमेश भगत सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।