दरभंगा :  जलसंकट से उबरने के लिए जिलाधिकारी का प्रयास लगातार जारी, दो वाटर एटीएम करेगा जलापूर्ति

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : तेज़ गर्मी और गिरते जलस्तर से जलसंकट पूरे ज़िला में जारी है। इसके निदान हेतु जिलापदाधिकारी द्वारा वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठकों का दौर लगातार जारी है।

आज लोक स्वास्थ्य विभाग के अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता, नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, एसडीओ, डीसीएलआर आदि के साथ एक अहम बैठक कर मौजूदा जल संकट के निदान हेतु जल संकट प्रबंधन पर विचार विमर्श किया गया और संबंधित अधिकारियों को कार्य की गति तेज करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने हर घर नल जल योजना के तहत वाटर पाइप लाइन बिछाने के कार्य की गति तेज करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रगति अत्यंत कम है।

जिलाधिकारी ने इस पर घोर चिंता व्यक्त किया और इसमें तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया। नगर में जलापूर्ति योजना को और तेजी से क्रियान्वित करने हेतु बुडको के अभियंता को सख्त निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा की अभी बुडको द्वारा प्रतिदिन मात्र 10 कनेक्शन दिया जा रहा है जो अत्यंत कम है। बुडको को कार्य की गति बढ़ाकर प्रतिदिन 200 कनेक्शन देने का निर्देश दिया गया है। समीक्षा में पाया गया की 75 किलोमीटर के लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक मात्र 3 किलोमीटर तक ही कार्य हुआ है। जिलाधिकारी ने जल संकट को देखते हुुए समस्याग्रस्त वार्डों में टेंकर से पानी की आपूर्ति जारी रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने बताया की हिट वेव को देखते हुए विभाग द्वारा दरभंगा को 2 वाटर एटीएम की आपूर्ति हुई है जो मोबाइल रहकर कल से घूम-घूम कर पानी की आपूर्ति करेगा।


Spread the news
Sark International School