मधेपुरा : कुमारखण्ड में आत्मा के सौजन्य से किसान चौपाल आयोजित

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखण्ड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड के रामनगर महेश पंचायत स्थित वार्ड 11 शिव मंदिर प्रांगण में शनिवार को आत्मा व कृषि विभाग के सौजन्य से खरीफ फसल को लेकर किसान चौपाल का आयोजन किया गया। किसान चौपाल का उद्घाटन करते हुए बीएओ तरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि किसान चौपाल का मुख्य उद्देश कृषि संबंधी समस्याओं का समाधान तथा किसानों से मिलने वाले सुझाव को योजनाओं में शामिल करना है।

 उन्होंने कहा कि सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं तथा कृषि की नवीनतम तकनीक पर कृषि विशेषज्ञ के द्वारा परिचर्चा कर आगामी खरीफ मौसम में फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के साथ साथ 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य और मुख्यमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए किसानों को खेती से संबंधित जानकारी दिए जा रहे हैं।

मौके पर कृषि कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार सुमन ने किसानों को जैविक खेती के बारे में जानकारी देते हुए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी किसानों को नई तकनीक का उपयोग करते हुए जैविक खेती पर बल देना चाहिए । उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद के बदले ज्यादा से ज्यादा वर्मी कंपोस्ट का उपयोग कर अच्छी पैदावार के साथ साथ खेत की उर्वरा शक्ति को भी बचाया जा सकता है। उन्होंने किसानों से समय-समय पर मिट्टी की जांच करवाने, बीज विस्तार ,बीज ग्राम, अनुदान पर बीज वितरण की योजनाएं, कृषि यांत्रिकीकरण योजनाएं से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक दी ।

एटीएम अजय कुमार ने किसानों को उन्नत व बेहतर खेती के लिए वैज्ञानिक तरीके से खेती पर जोर देने का आह्वान किया । उन्होंने किसानों से फसल के साथ साथ सब्जी की खेती को भी बढ़ावा देने की बात कही । किसान चौपाल के दौरान जूट प्रसार पदाधिकारी हीरालाल मुर्मू, सलाहकार राधाकांत रमण, निर्भय कुमार, विप्लव कुमार ने भी उन्नत व जैविक खेती से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी किसानों को दी ।

मौके पर अशोक कुमार झा ,हरिमोहन झा, विनोदानंद ठाकुर  विवेक ठाकुर  सुभाष चंद्र झा,  मिथिलेश झा, श्यामभद्र झा ,बिंदी राय ,जोगो राय, हरिश्चंद्र झा, निर्भय कांत झा, कमली कांत झा, मोहम्मद रशीद  रामभद्र झा, करुण कुमार  सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School