मधेपुरा : विभागीय लापरवाही के कारण चौसा में दो लोगों की करंट लगने से मौत

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड में बिजली विभाग की उदासीनता के चलते आज दो लोगों की मौत अलग-अलग जगह पर बिजली करंट लगने से हो गई ।
बताया गया कि चौसा प्रखंड के कई इलाके में बिजली के तार की हालत जर्जर हो गई है, जिस कारण तार आये दिन टूटकर जमीन पर गिर जाता है। नंगे तार की चपेट में कभी बेजुबान जानवर तो कभी इंसान आकर मौत की काल में समां जाते है, बावजूद इसके सब कुछ जान कर भी मधेपुरा बिजली विभाग के  पदाधिकारी कुंभ कर्ण की नींद सो रहे हैं ।

विभागीय पधिकारी की लापरवाही के कारण आज फिर दो घरों का चिराग हमेशा-हमेशा के लिए बुझ गया, चौसा प्रखंड के दो अलग अलग जगहों पर करेंट लगने से दो युवक की मौत हो गई। मरने वालों में एक चौसा प्रखंड के चंदसुरी टोला निवासी राजकिशोर मंडल, दूसरा तुलसीपुर टोला हरिनंदन मंडल है।

देखें वीडियो :-

Sark International School

जानकारी अनुसार राजकिशोर मंडल घर से बाहर पेशाब करने जा रहा था कि उसी दौरान रास्ते में पहले से टूटकर गिरे 440 वाल्ट के तार की चपेट में वह आ गया और तड़प-तड़प उसकी मौत उसी जगह हो गई। वहीँ दूसरी तरफ हरिनंदन मंडल के साथ भी ऐसे ही हादसा पेश आया और उसकी भी मौत हो गई। लोगों ने दोनों को आनन्-फानन में चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ डॉ ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।


Spread the news
Sark International School